ATM Se Paise Kaise Nikale - आज ATM के वझे से हमें Bank के लंबे Line में खड़ा हो कर पैसे निकालने का जरूरत नहीं पढ़ता है, हम आज के समय में आसानी से हमारे ATM Card के जरिए ATM मशीन से पैसे निकाल सकते है।
![]() |
ATM Se Paise Kaise Nikale |
यदि आप ATM से पैसे निकालना चाहते है, परंतु आप नहीं जानते की ATM Se Paise Kaise Nikale तब यह पोस्ट आप सभी के लिए बहुत ही ज्यादा हेल्पफुल होने वाला है। चलिए एटीएम से पैसे कैसे निकाले के संपूर्ण तरीके के बारे में अच्छे से जानते है।
यह भी पढ़े -
#) Dream11 Se Paise Kaise Kamaye
#) WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye
ATM क्या है
ATM के बारे में बात करें तो ATM एक इलेक्ट्रिक मशीन है, जो कि Bank के कंस्यूमर के लिए बनाया गया है जिससे कंज्यूमर ATM से पैसा निकाल सकता है, सिर्फ पैसा ही नहीं बल्कि ATM का इस्तेमाल करके हम Account Balance, Mini Statement आदि भी काफी आसानी से चेक कर सकते है।
यदि ATM के Full Form के बारे में बात करें, तो ATM का फुल फॉर्म Automated Teller Machine है। यदि ATM से पैसे निकालने के तरीके के बारे में बात करें तो ATM से पैसे निकालने के लिए आपके पास ATM Card और ATM के PIN नंबर का होना जरूरी है।
यह पोस्ट भी पढ़े -
#) बैंक से पैसे काटने पर शिकायत कैसे करें
ATM से पैसे निकालने के लिए किन चीजों का जरूरत पढ़ता है
यदि आप ATM से पैसा निकालना चाहते हैं, तब आपके पास ATM Card का होना काफी जरूरी है, अगर आपके पास पहले से ही ATM Card है, तब तो बहुत ही अच्छा है और यूडी आपके पास ATM Card नहीं है, तब आपको आपके Bank में जाकर नए ATM Card के लिए आवेदन करना होगा।
आपके जानकारी के लिए बता दे की Bank से ATM Card के लिए आवेदन करने के 7 से 8 दिन के अंदर ही आपको आपका Physical Debit Card यानी ATM Card पोस्ट द्वारा मिल जाएगा, और ATM Card के साथ आपको आपका ATM PIN भी मिल जायेगा।
ATM Se Paise Kaise Nikale - ATM से पैसे कैसे निकाले (संपूर्ण जानकारी)
ATM Se Paise Kaise Nikale के तरीके के बारे में बताए तो ATM से पैसे निकालने का तरीका आसान है, नीचे बताए गए तरीके को फॉलो करके आप ATM से पैसे निकाल सकते है, तो यदि ATM से पैसे कैसे निकाले के तरीके के बारे में बताए तो वह है -
1. यदि आप ATM से पैसा निकालना चाहते हैं तब आपको सबसे पहले आपके आसपास के किसी ATM मशीन के पास जाना होगा।
2. ATM मशीन के पास जाने के बाद आपको भाषा के बारे में बताया जाएगा मशीन में आपको दो भाषा देखने को मिलेगा Hindi और English जिस भाषा में आपका पकड़ अच्छा है उस भाषा को आपको चुन लेना होगा।
3. सुविधा के अनुसार भाषा को चुन लेने के बाद आपको ATM मशीन के सामने एक Card Inserting Slot देखने को मिलेगा जहां पर आपको अपना ATM Card Insert करना होगा, और Card को आपको पैसे निकालने के समय तक नहीं निकलना है।
4. एटीएम कार्ड को Insert करने के बाद आपसे आपके गुप्त कोड यानी ATM PIN के बारे में पूछा जाएगा जिसे आपको ATM मशीन में Type करके Enter करना होगा।
5. ATM Card के 4 अंको के गुप्त ATM PIN नंबर को डालने के बाद आपके सामने बहुत सारा ऑप्शन आएगा जिसमें से आपको "Cash Withdrawal" के ऑप्शन को चुनना होगा.
6. "Cash Withdrawal" के ऑप्शन को चुनने के बाद आपको मशीन में और दो ऑप्शन देखने को मिलेगा जिसमें आपसे पूछा जाएगा कि आपका अकाउंट Savings है या फिर Current आपका अकाउंट जिस भी टाइप का है वह आपको चुन लेना होगा.
7. ACCOUNT TYPE को चुन लेने के बाद आप से "Withdrawal Amount" यानी आप कितना पैसे निकालना चाहते है? उसके बारे में पूछा जाएगा आप जितना भी पैसे ATM मशीन से निकालना चाहते हैं वह Amount आपको मशीन में Type करना होगा।
8. Withdrawal Amount Enter करने के बाद आपको Yes करके एक ऑप्शन देखने को मिलेगा वहां पर आपको क्लिक करना होगा।
9. Yes पर क्लिक करने के बाद आपको आपका पैसा मिल जाएगा साथ ही मैं आपको एक Receipt भी दिया जाएगा।
इस तरीके से आप ऊपर बताए गए ATM Se Paise Kaise Nikale के तरीके को Follow करके बहुत ही आसानी से ATM कार्ड के जरिए ATM से पैसे निकाल सकते है।
ATM Se Paise Kaise Nikale (Video)
निष्कर्ष -
यदि आप ATM Se Paise Kaise Nikale के तरीके के बारे में नहीं जानते थे, तो में उम्मीद करता हूं की इस एटीएम से पैसे कैसे निकाले के ब्लॉग पोस्ट को पढ़ कर आप अच्छे से जान ही गए होने की ATM से पैसे कैसे निकाले।
यह पोस्ट भी पढ़े -
#) Airtel Ka Number Kaise Nikale
#) Airtel Caller Tune Kaise Lagaye
#) Instagram Followers कैसे बढ़ाएं
ATM से पैसे कैसे निकाले के बारे में बताएं तो ATM मशीन चाहे SBI, BOI, ICICI का हो या फिर किसी और बैंक का आप किसी भी ATM से काफी आसानी से पैसे निकाल सकते। यदि आपको ATM से पैसे निकालने में कोई दिक्कत हो रहा है तब आप हमें नीचे कमेंट करके बता सकते हैं।