WhatsApp Kitne Prakar Ke Hote Hai (WhatsApp कितने प्रकार के होते है) - अभी के इस वर्तमान समय में ऑनलाइन मैसेजिंग के लिए लगभग सभी लोग WhatsApp ऐप का इस्तेमाल करते हैं, शायद आप भी मैसेजिंग के लिए WhatsApp का उपयोग करते होंगे।
WhatsApp एक ऑनलाइन मैसेजिंग ऐप है, जिसके जरिए हम ऑनलाइन बेहद ही आसानी से किसी के साथ भी चैट कर सकते हैं।
![]() |
WhatsApp Kitne Prakar Ke Hote Hai |
क्या आप WhatsApp Kitne Prakar Ke Hote Hai (व्हाट्सएप कितने प्रकार के होते है) के बारे में जानते है, यदि नहीं तो जानकारी के लिए बता दें, कि WhatsApp मुख्य तौर पर 3 तरह के होते हैं परंतु फिर भी WhatsApp के कई विकल्प ऐप है, यदि WhatsApp के विभिन्न प्रकार के बारे में जानना चाहते हैं, तो फिर इस पोस्ट को अंत तक पढ़े।
यह ब्लॉग पोस्ट भी पढ़े -
#) Dream11 Se Paise Kaise Kamaye
#) Airtel Ka Number Kaise Nikale
#) PhonePe Account Kaise Banaye
WhatsApp Kitne Prakar Ke Hote Hai - WhatsApp कितने प्रकार के होते हैं
WhatsApp Messaging App का इस्तेमाल हर कोई करता है, वर्तमान समय में कम ही लोग होंगे जो WhatsApp App का इस्तेमाल नहीं करते होंगे।
WhatsApp क्या होता है इससे तो आप लोग वाकिफ होंगे परंतु क्या आप WhatsApp Ke Kitne Prakar Hai के बारे में जानते हैं, यदि नहीं तो जानकारी के लिए बता दें की WhatsApp मुख्य तौर पर 3 प्रकार के होते हैं तथा -
1) WhatsApp
2) WhatsApp Business
3) WhatsApp Web
WhatsApp Kitne Prakar Ke Hote Hai
WhatsApp कितने प्रकार के होते है, के बारे में बताएं तो वॉट्सएप मुख्य रूप से 3 तरह के होते है तथा -
1) WhatsApp
WhatsApp ऐप WhatsApp का ऑफिशियल ऐप है, वर्तमान समय में ज्यादातर लोग WhatsApp का उपयोग करते हैं।
WhatsApp एप्लीकेशन पर हमें कोई फालतू के पिक्चर देखने को नहीं मिलते जितने भी फीचर व्हाट्सएप पर उपलब्ध है सभी बहुत ही उपयोगी है।
WhatsApp Application पर हमें, Video Call, Voice Call, Status और Emoji, Stickers का ऑप्शन भी देखने को मिल जाता है।
WhatsApp के जरिए आज हम WhatsApp Payment भी कर सकते है। आप चाहे तो व्हाट्सएप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
2) WhatsApp Business
WhatsApp Business भी WhatsApp का ही एक और ऐप है, जो कि खास करके बिजनेस को ध्यान में रखकर बनाया गया है।
हम WhatsApp Business ऐप के जरिए हमारे Store यानी दुकान के समान या सर्विस को Business कैटेगरी में Add करके रख सकते हैं।
Whatsapp Business ऐप को ज्यादातर व्यापार करने वाले लोग इस्तेमाल करते हैं, हम WhatsApp Business App के जरिए कस्टमर के साथ आसानी से हमारे प्रोडक्ट के लिस्ट को भेजने के साथ।
हमारे वेबसाइट के URL को भी डिस्क्रिप्शन में ऐड कर सकते है। बाकी व्हाट्सएप में जो फीचर हमें देखने को मिलते हैं वही फीचर हमें व्हाट्सएप बिजनेस पर भी देखने को मिल जाते हैं।
3) WhatsApp Web
WhatsApp Web व्हाट्सएप का ही एक Web Application है, जिसके तहत हम WhatsApp को किसी भी Browser में Qr Code के जरिए Access कर सकते है।
WhatsApp Web मुख्य तौर पर Laptop और Computer में WhatsApp Access करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
जितने भी फीचर आम तौर पर हमें WhatsApp के ऑफिशियल ऐप पर देखने को मिलते हैं, उतने ही सभी Features हमें WhatsApp Web पर भी देखने को मिल जाता है।
WhatsApp और कितने प्रकार के होते हैं
WhatsApp मुख्य तौर पर 3 प्रकार के होते हैं, यह तो आप अच्छे से जान ही गए होंगे, परंतु अनाधिकारिक रूप से WhatsApp के और भी कई सारे विकल्प ऐप भी इंटरनेट पर उपलब्ध है।
और उन WhatsApp के विकल्प ऐप पर हमें साधारण WhatsApp के मुकाबले काफी ज्यादा फीचर और फंक्शन देखने को मिल जाते हैं, परन्तु उन ऐप का उपयोग हमें नहीं करना चाहिए क्योंकि वह हमारे Privacy के लिए बिल्कुल भी Safe नहीं है।
यह ब्लॉग पोस्ट भी पड़े -
#) WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye
#) Airtel Callertune Kaise Lagaye
#) Dream11 Se Paise Kaise Kamaye
अंतिम शब्द -
इस पोस्ट पर हमने WhatsApp Kitne Prakar Ke Hote Hai के बारे में बताया है, उम्मीद हैं कि आपको इस पोस्ट से उत्तर मिल गया होगा। यदि आप व्हाट्सएप इस्तेमाल करते हैं तो आपको यह जानना जरूरी है कि WhatsApp कितने प्रकार के होते हैं।
यह पोस्ट भी पढ़े -
दरअसल मुख्य तौर पर WhatsApp तीन प्रकार के होते हैं परंतु हमें इंटरनेट पर WhatsApp के कई विकल्प App भी देखने को मिल जाते हैं। यदि आपके मन में व्हाट्सएप कितने प्रकार के होते हैं से संबंधित कोई भी सवाल है तब आप हमें पूछ सकते हैं।