Dream11 Se Paise Kaise Kamaye के सभी तरीके के बारे में यदि आप विस्तार में जानना चाहते हैं, तब आप बिल्कुल सही साइट पर आए हैं। Dream11 एक बहुत ही लोकप्रिय पैसे कमाने वाला गेम है जिसके जरिए आप काफी अच्छा पैसे कमा सकते है।
शायद आपने इस App का Ads लगभग हर जगह देखा होगा चाहे टीवी हो या Youtube Video, परंतु क्या आप Dream11 Se Paise Kaise Kamaye के बारे में जानना चाहते हैं, यदि हां तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़े।
![]() |
Dream11 एक अच्छा Fantasy Game है, अगर Dream11 Se Paise Kaise Kamaye के बारे में बताएं तो लोगों को इस गेम में प्रेडिक्शन करना होता है कौन सा टीम जीतेगा, यदि प्रेडिक्शन सही होता है तो आप इस Dream11 पैसे कमाने वाला ऐप से पैसे जीत जाते हैं।
आप में से अधिकतर लोगों के मन में यह सवाल आया होगा, कि Dream11 क्या सच में पैसा देता है या नहीं तो आपको बता दें कि हां बिल्कुल यह सच में Dream11 पैसा देता है, यदि प्रेडिक्शन सही होता है तो। चलिए Dream11 Se Paise Kaise Kamaye के बारे में जानते हैं।
यह पोस्ट भी पढ़े -
• WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye
• Facebook Se Paise Kaise Kamaye
Dream 11 क्या है
Dream11 अभी के समय में भारत का सबसे अच्छा और लोकप्रिय Fantacy Sports App और Paisa Kamane Wala App है, यदि आपके पास क्रिकेट खेल का अच्छा जानकारी है, तब आप Dream11 पैसे कमाने वाला गेम में भाग लेकर उससे घर बैठे लाखों रुपए कमा सकते हैं।
Dream11 Fantasy App के विज्ञापन पर आप लोगों ने भारत के पूर्व क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के साथ और भी कई बड़े-बड़े क्रिकेट प्लेयर को देखे होंगे और आप इसीसे अंदाजा लगा सकते हैं कि यह प्लेटफॉर्म कितना सुरक्षित है।
इस Dream11 गेम में आपको क्रिकेट खेल का प्रेडिक्शन करना होता है, मान लीजिए कि RCB के साथ KKR का मैच चल रहा है, तब आपको इस ऐप में सर्वप्रथम कोई टीम का चयन करना होता है, कि कौन सा टीम इन दोनों टीम से जीतेगा, उसके बाद आपको प्लेयर को सिलेक्ट करना होता है, यदि आपके द्वारा सिलेक्ट किया गया प्लेयर अच्छा स्कोर करता है, तब आप इस Dream11 ऐप से पैसे जीत जाते हैं।
यह पोस्ट भी पढ़े -
पैसे कमाने वाला गेम डाउनलोड करें
Dream11 Se Paise Kaise Kamaye
यदि आप सोच रहे हैं कि इस Dream11 Paise Kamane Wala App को खेल कर आप लाखों रुपए कमा सकते हैं, तब आप बिल्कुल गलत है क्योंकि इस Dream11 गेम से आप लाखों रुपए तो नहीं, परंतु ₹1000 या आप ₹50,000 तक तो कमा सकते ही है परंतु Dream11 से पैसे कमाने के लिए आपको इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ना होगा।
Dream11 Se Paise Kaise Kamaye के तरीके के बारे में जानने से पहले आपके जानकारी के लिए बता दें कि इस Dream11 Game से पैसे कमाने के लिए आप लोगों को खुद से भी कुछ पैसे Invest करना पड़ता है।
ड्रीम11 से पैसा जीत पाते हैं या नहीं यह केवल आपके क्रिकेट Team सिलेक्ट करने पर ही निर्भर करता है, क्योंकि यदि आपके द्वारा चयन किया गया टीम अच्छा रैंक करता है, केवल तभी आप इस खेल से पैसे जीत पाते हैं अन्यथा नहीं।
Dream11 के मदद से आप Fantasy गेम खेलकर और Refer And Earn तरीके के मदद से काफी अच्छा पैसे कमा सकते हैं। अब यदि Dream11 Se Paise Kaise Kamaye के तरीके के बारे में बताएं तो वह है -
1) यदि आप Dream11 से पैसे कमाना चाहते है, तब आपको सबसे पहले Dream11 के ऑफिशियल साइट से, Dream11 को डाउनलोड कर लेना होगा। आप चाहे तो नीचे Download के ऑप्शन पर क्लिक करके भी Dream11 ऐप को Download कर सकते हैं।
2) Dream11 Game को डाउनलोड करने के बाद, आपको रजिस्टर (Register) के ऑप्शन पर क्लिक करना है, और फिर फोन नंबर और ईमेल आईडी को Dream11 पर Verify करके अकाउंट बना लेना होगा।
3) Dream11 पर अकाउंट बनाने के बाद तुरंत आपके अकाउंट पर कुछ Cash Bonus Add हो जाएगा, जिसका इस्तेमाल आप इस ऐप पर गेम खेलते वक्त कर सकते हैं।
4) Dream11 से पैसे कमाने के लिए आपको Dream11 के ऐप को Open करना होगा, फिर आपको बहुत सारा मैच देखने को मिल जाएगा आप जिस भी मैच में भाग लेना चाहते हैं, उस Match पर आपको क्लिक करना होगा।
5) जिस भी Match पर भाग लेना चाहते है उस Match पर क्लिक करने के बाद आपको टीम को सिलेक्ट करना होगा, जो टीम आपको लग रहा है कि जीतेगा। टीम को सेलेक्ट कर लेने के बाद, आपको प्लेयर को भी चुन लेना होगा।
6) प्लेयर को चुन लेने के बाद आपको कॉन्टेस्ट ज्वाइन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा, और फिर कॉन्टेस्ट का पैसे दे देना होगा, फेंटेसी गेम कॉन्टेस्ट का पैसे आप Paytm या फिर UPI ID के द्वारा दे सकते हैं।
7) पैसे देकर कॉन्टेस्ट को ज्वाइन करने के बाद यदि मैच में आपका टीम और प्लेयर्स अच्छा रैंक (Rank) करता है, तब आप Dream11 से पैसे जीत जाएंगे।
याद रखें कि जितना Winnings पैसे आपको Dream11 में कहा गया है, उतना पैसे आपको नहीं मिलता बल्कि इस ऐप पर आपको आपके रैंकिंग के अनुसार पैसे मिलते हैं।
ऊपर हमने आप सभी को Dream 11 Se Paise Kaise Kamaye के बारे में विस्तार में बताएं है, यदि आपको क्रिकेट प्लेयर और मैच के विषय में अच्छा जानकारी है तब आप Dream11 से अच्छा पैसे कमा सकते हैं। Dream11 से आप जितना भी पैसे कमाते हैं, उसे आप डायरेक्ट अपने बैंक या फिर Paytm में निकाल भी सकते हैं।
Refer & Earn के जरिए Dream11 Se Paise Kaise Kamaye
Dream11 Game पर आप केबल Fantasy Game खेल कर ही पैसे नहीं कमा सकते, बल्कि आप Refer & Earn के मदद से भी अपने दोस्तों को Invite करके Dream11 से अच्छा पैसे कमा सकते हैं।
कई बार तो दोस्तों को इनवाइट करने पर ₹200 का referral बोनस भी देखने को मिल जाता है। यदि Refer & Earn तरीके के जरिए Dream11 Se Paise Kaise Kamaye के बारे में बताएं तो वह है -
1. Refer & Earn के मदद से Dream11 के जरिए पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले Dream11 के App को Open करना होगा।
2. Dream11 App Open हो जाने के बाद, आपको Refer & Earn के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
3. Refer & Earn ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद हम एक दूसरे पेज पर चले जाएंगे जहां पर हमें हमारा रेफरल लिंक और कोड देखने को मिल जायेगा।
4. रेफरल लिंक मिल जाने के बाद, हमें उस लिंक को अपने दोस्तों को शेयर करना होगा, और जब दोस्त हमारे रेफरल लिंक से कोई ऐप को डाउनलोड करेगा तब हम ₹200 से भी अधिक का बोनस अमाउंट देखने को मिल जाएगा।
तो इस तरीके से आप Refer & Earn तरीके के जरिए Dream11 से काफी अच्छा पैसे कमा सकते है।
Dream11 से पैसे कैसे कमाएं (टिप्स)
Dream11 Se Paise Kaise Kamaye के तरीके के बारे में तो आप अच्छे से जान ही गए होंगे परंतु क्या आप सच में Dream11 फेंटेसी गेम से पैसे कमाना चाहते हैं, यदि हां तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए जैसे -
1. कोई भी टीम का चयन करने से पहले उस टीम के बारे में अच्छे से जान ले।
2. इस खेल में आपको पैसे प्लेयर के रैंकिंग के अनुसार जिया जाता है, इस कारण आप जो भी प्लेयर को टीम में सिलेक्ट करें उसके पहले उस प्लेयर के परफॉर्मेंस के बारे में अच्छे से जांच कर ले।
3. यदि आपके पास एक से अधिक कौन है तब आप अलग अलग करके टीम को सैल्यूट कर सकते हैं इससे आपके जीतने का संभावना बढ़ जाएगा।
4. जो प्लेयर अच्छा परफॉर्म कर रहा है आप कोशिश करिएगा कि उनको ही टीम में ऐड करने का।
Dream11 गेम का Rules और Points System
यदि Dream11 Par Kitne Point Par Paise Milte Hain के बारे में बताएं तो वह है -
1) जब आप Dream11 मैं कोई कैप्टन का चयन करते हैं, तब उस कैप्टन का पॉइंट दुगना यानी 2x हो जाता है।
2) वाइस कैप्टन का पॉइंट 1½ है।
3) Dream11 के टीम में आपने जो बॉलर को लिया है, वह बॉलर यदि किसी बैट्समैन को आउट करता है, तो 10 पॉइंट मिलता है।
4) बैट्समैन जब 1 रन स्कोरर करता है तब आपको ½ पॉइंट्स देखने को मिल जाता है।
5) जब आपके टीम का फील्डर कैच करके किसी प्लेयर को आउट करता है तब उसे 4 पॉइंट मिलता है।
6) क्रिकेट में 4 रन करने पर 0.5 points मिलता है और यदि कोई 6 रन करता है, तो उसे केवल 1 point मिलता है।
Dream11 सच है या झूठ
लोगों के मन में यह सवाल है की Dream11 सच है या झूठ तो आपको आपके जानकारी के लिए बता दे की आप Dream11 गेम से सच में पैसे कमा सकते है। आप लाखो रुपए तो नहीं परंतु आप थोड़ा बहुत पैसे तो इस Dream11 गेम से जरूर कमा सकते है।
Dream11 Se Paise Kaise Kamaye 2023 (वीडियो)
Conclusion -
उम्मीद करते हैं की, आज का यह Dream11 Se Paise Kaise Kamaye के ऊपर पोस्ट आप सभी को पसंद आया होगा। इस पोस्ट पर हमने आप सभी को ड्रीम11 से पैसे कैसे कमाएं के तरीके के बारे में विस्तार में बताया है, यदि आपके पास क्रिकेट या फिर अन्य Sports का अच्छा ज्ञान है तब आप इस पोस्ट के द्वारा अच्छा पैसे कमा सकते हैं।
यह भी पढ़े:-
• WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye
यदि आपको इस Dream 11 Se Paise Kaise Kamaye, के पोस्ट को लेकर कोई भी प्रश्न है, तब आप हमें बेझिझक नीचे कमेंट बॉक्स पर कॉमेंट करके पूछ सकते हैं। अगर आपको लगे कि यह आर्टिकल आप सभी के लिए बहुत ही फायदेमंद है, तब आप हमारे ब्लॉग के और भी अन्य उपयोगी ब्लॉग पोस्ट को पढ़ सकते हैं।