Paise kamane wala game : इस वर्तमान समय में सब कुछ डिजिटल हो गया है, वैसे में अगर आप कुछ Pocket Money कमाना चाहते हैं, तो आप वह भी कमा सकते हैं सिर्फ अपने स्मार्टफोन की सहायता से। इंटरनेट पर ऐसी कई सारी Paise Kamane Wala Games मौजूद है जिससे कि हम पैसे कमा सकते हैं, यदि आप भी उन पैसे कमाने वाला गेम के बारे में जानना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही ब्लॉग पर आए है।
![]() |
Paise Kamane Wala Games |
इंटरनेट पर पैसे कमाने वाले गेम बहुत मौजूद है, परंतु उनमें से अधिकतर गेम से आप पैसे नहीं कमा सकते हैं परंतु हम आप सभी को जो भी, Best Paise Kamane Wala Game के बारे में बताएंगे आप उन गेम से अच्छा पैसा कमा पाएंगे और साथी मैं आप ऐप से जीता हुआ राशि को अपने पेटीएम या बैंक में ट्रांसफर कर पाएंगे। तो चलिए पैसे कमाने वाला Game के बारे में विस्तार में जानते हैं।
Paisa Kamane Wala Game
क्या आपने कभी सोचा था कि, आप गेम खेल कर भी पैसे कमा पाएंगे, शायद नहीं परंतु आज के समय में यह बिल्कुल संभव है। इंटरनेट पर आज हमें ऐसे ढेर सारे Paise Jitne Wala Game देखने को मिल जाता है, जिनके मदद से हम आसानी से गेम से पैसा कमा सकते हैं। अगर हम पैसे कमाने वाला Game के बारे में आप सभी को बताए तो वह है -
•) GetMega
•) Dream 11
•)MPL
•)Roz Dhan
•)Big Cash
•)Paytm First Games
•)Loco
1. GetMega
Paise Kamane Wala Game के लिस्ट पर GetMega को हमने पहली नंबर पर रखा है, GetMega एक Online Money Gaming प्लेटफॉर्म है, जो की Megashots Internet Private Limited कंपनी के द्वारा संचालित किया जाता है। GetMega के पास उद्योग UI/UX है, इस गेम में 100% वास्तविक खिलाड़ी ही शामिल है, इस Game में आपको किसी भी तरह का बॉट या धोखाधड़ी वाले खिलाड़ी नहीं देखने को मिलता है।
मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
Getmega आपने यूजर्स को 24*7 Running Leaderboards Offer करता है, आप इस खेल के मदद से महीने में अच्छे पैसे कमा सकते हैं। Getmega पर Game खेलने के साथ साथ आप आपने दोस्तो और परिवार के सदस्य के साथ आपस में वीडियो चैट भी कर सकते हैं।
GetMega एक बहुत ही अच्छा पैसे कमाने वाला गमे है, हम इस Paise Kamane Wala Game पर Carrom, Pool जैसे और भी कई तरह के Games को खेल कर आपने मोबाइल से पैसे Game के जरिए पैसे कमा सकते हैं।
पहली जमा पर GetMega 100% कैशबैक प्राप्त करें -
Coupon Code: LISTZ1N4
2. Dream 11
Dream 11 एक बहुत ही अच्छा Paise Kamane Wala Game है । Dream 11 ऐप Cricket Sports प्रेदिक्शन पर आधारित पैसे जितने वाला Game है। अगर आपको Cricket खेल में रुचि है, तो यह Dream 11 ऐप आपके लिए ही है। इस app को Download करने के बाद आपको register करना होता है।
जितना भी Cricket Matches होने वाली है, उसका List ऐप में देखने को मिल जाता है। और आप को उनमें से ही किसी Match को सेलेक्ट करना रहता है। ये गेम एक Prediction गेम है, जिसमे आपको यह अंदाजा लगाना होता है, मैच में कौन सा टीम जीतेगा और कौन सा प्लेयर कैसा परफॉर्म करेगा। आप इस ऐप को पैसे कमाने वाला लूडो गेम भी कह सकते हैं क्योंकि इस ऐप से आप Ludo खेलकर भी काफी अच्छा पैसे कमा सकत है।
आपके जीतने Prediction सही होगा, उस हिसाब से आपको पैसे मिलते है। किसी भी मैच को जॉइन करने के लिए आपको कुछ पैसे देने पड़ते है। उसके बाद आप टीम के सभी Players कैसे Perform करेंगे वह Predict करना होता है। Dream 11 एक बहुत ही विश्वस्त ऐप है, और आप इस ऐप से जीता हुआ राशि को पेटीएम या बैंक में ट्रांसफर भी कर सकते हैं।
3. MPL-
इस MPL App से भी पैसे कमाना बहुत आसान है। इस ऐप में रजिस्टर करने के बाद, आपको इसमें बहुत सारे गेम्स देखने को मिल जाते है, जिन्हे खेल कर आप पैसे भी कमा सकते है। इस ऐप में आपको Fruit Ninja, Free Fire और Carrom जैसे कई गेम देखने को मिल जाता है।
किसी भी गेम मे हिस्सा लेने के लिए आपको कुछ पैसे देने पड़ते है, जो की आप अपने paytm या फिर mpl टोकन के जरिए pay कर सकते हो। जब आप MPL ऐप को पहली बार अपने मोबाइल में डाउनलोड करते हैं, तब आपको Bonus में कुछ पैसा मिलता है, जिसे कि आप गेम खेलने वक्त इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
ऐसे कई सारे लोग हैं जो कि इस MPL ऐप से हार महीना ₹1000 से लेकर ₹5000 तक कमा रहा है। आप भी इस एप से पैसे कमा सकते हैं केवल गेम खेल कर ही नहीं बल्कि लोगों को Refer करके भी पैसे कमा सकते हैं। MPL ऐप से जीता हुआ पैसे को आप अपने पेटीएम या फिर बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं।
4.Roz Dhan
Roz Dhan एक बहुत ही लोकप्रिय पैसे कमाने वाला गेम है। Roz Dhan एक बहुत ही पुराना पैसे जीतने वाला गेम, इस आपका यह खासियत है कि आप इस ऐप के जरिए Game खेल कर, आर्टिकल पढ़ कर या फिर कोई टास्क पूरा करके पैसे कमा सकते हैं।
Roz Dhan ऐप के जरिए, आप जब आपने किसी दोस्त को ऐप Refer करते है तब आपको 12 रुपए मिलता है। जब आपके इस ऐप में आपका 200 रुपए पूरा हो जाता है, तब आप उस पैसे को अपने बैंक या फिर पेटीएम वॉलेट में ट्रांसफर कर सकते हैं।
5. Big Cash
Big Cash भी एक बेहतरीन पैसे कमाने वाला गेम है। यह app भी बिल्कुल MPL के जैसा ही काम करता है। इस गेम में आपको बहुत सारे गेम देखने को मिल जाता है जिसको जीतने के बाद आपको पैसा मिलता है। यह Game उतना लोकप्रिय नहीं है परंतु आप चाहे तो इस गेम से भी पैसे कमा सकते हैं।
Paytm First Game मैं बहुत से प्रकार के गेम है और उनमें से कुछ गेम फ्री है तो कुछ गेम खेलने के लिए आपको पैसा लगाना पड़ता है। इस ऐप पर आप सभी को गेम के साथ Refer & Earn और Tournament का ऑप्शन भी देखने को मिल जाता है किसके माध्यम से भी आप Paytm First Game से पैसे कमा सकते हैं।
7. Loco-
Loco एक पैसे कमाने वाला गेम है, इस ऐप से पैसे आप प्रश्न उत्तर यानी क्विज गेम के माध्यम से कमा सकते हैं। Loco गेम पर आप को, 10 प्रश्न पूछा जाता है यदि आप 10 प्रश्न का उत्तर सही दे देते हैं, तब आप पैसे जीत जाते हैं। Loco Game पर क्विज खेल कर पैसे कमाने के अलावा आप अपने दोस्तों को App Refer करके भी पैसे कमा सकते हैं। इस पैसे जीतने वाला गेम रेटिंग बहुत ही अच्छा है।
अंतिम शब्द -
ऊपर हमने आप सभी को, जितने भी Paise Kamane Wala Game के बारे में बताया है, आप उन Games से बहुत ही आसानी से गेम खेल कर पैसे कमा सकते हैं, और जीते हुए राशि को पेटीएम या फिर अपने बैंक अकाउंट पर ट्रांसफर कर सकते हैं।
आपके मन में यदि Paisa Kamane Wala Game को लेकर कोई भी सवाल है तब आप हमें नीचे कमेंट करके बता सकते हैं। और यदि आपको लगे पैसे जीतने वाला गेम आर्टिकल आप सभी के लिए उपयोगी है, तब आप इस ब्लॉग के और पोस्ट को पढ़ सकते हैं।
8 टिप्पणियाँ
Paise Kamane wala game
जवाब देंहटाएंBest Games Admin ;)
जवाब देंहटाएंWinzo भी ऐड करो. यह भी एक बेस्ट पैसे कमाने वाला गेम ऐप हैं.
जवाब देंहटाएंजल्दी ही हम Winzo को भी पोस्ट में ऐड करेंगे, ऐसे ही यह ब्लॉग विजिट करते रहिए।
हटाएंThanks for the detailed article on this topic. I would like to see more such awesome articles from you.
जवाब देंहटाएंAcchi jaankari hai sir aapki
जवाब देंहटाएंमुझे यह जानकर काफी अच्छा लगा कि आपको हमारे ब्लॉग का जानकारी अच्छा लगता है, ऐसे ही हमारे Blog को सपोर्ट करते रहिए।
हटाएंहम तुरंत किस ऐप्स से कमा सकते है?
जवाब देंहटाएं