Airtel का नंबर कैसे निकालें के बारे में अगर आप जानना चाहते हैं तब आप बिल्कुल सही वेबसाइट पर आए हैं क्योंकि आज के इस आर्टिकल पर हम आप लोगों को विस्तार में बताएंगे कि आप कैसे एयरटेल का नंबर चेक कर सकते है।
कई बार हम बहुत कुछ याद रखने के कारण हमारा फोन नंबर भूल जाते हैं अगर आप भी अपना फोन नंबर भूल गए हैं तब इसमें ज्यादा चिंतित होने का कोई बात नहीं है क्योंकि आज हम आप लोगों को इस आर्टिकल पर आप लोगो को बताएंगे कि airtel ka number number kaise nikale
Airtel Ka Number Kaise Nikale
Airtel का नंबर कैसे निकाले- कई बार हम हमारे Airtel Sim का Number भूल जाते हैं जिसके कारण हम रिचार्ज नहीं करा पाते हैं।अगर आप भी आपका Airtel फोन नंबर भूल गए हैं तब इसमें चिंतित होने का कोई बात नहीं है।।
आप हमारे आज के इस आर्टिकल को पढ़कर आपका Airtel का नंबर को आसानी से निकाल सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि Airtel ka number ko Kaise nikale ।
USSD Code के मदद से भी हम airtel सिम का नंबर को निकाल सकते हैं।USSD का कोड नंबर हर एक कंपनी के सिम के लिए अलग-अलग होता है।
अगर हम बात करें या कल के सिम के बारे में तब आप नीचे दिया गया USSD Number पर Call करके अपना एयरटेल का नंबर पता कर सकते हैं। अगर मैं आप लोगों को Airtel के यूएसएसडी Code के बारे में बताओ तो वह है -
USSD Code के मदद से कैसे Airtel का नंबर निकालें -
आप चाहे तो एयरटेल ऐप की मदद से भी Airtel का number निकाल सकते हैं उसके लिए आपको नीचे दिया गया स्टेप को फॉलो करना पड़ेगा-
1) आपको Play Store से, पहले Airtel Thanks ऐप को Install कर लेना होगा।
2)जब आपके फोन में एयरटेल थैंक्स ऐप Install हो जाए, तब आपको एयरटेल ऐप को ओपन कर लेना होगा।
3)एयरटेल ऐप को ओपन हो जाने के बाद आपको आपका अकाउंट Verify करना होगा फिर आप आसानी से अपना नंबर एयरटेल में देख पाएंगे, और साथ ही साथ आप इस ऐप की मदद से आपका Next Airtel रिचार्ज भी कड़ा पाएंगे।
अंतिम शब्द:-
दोस्तों मैं आशा करता हूं कि आप सभी को हमारा आज का यह आर्टिकल पसंद आया होगा। आज के इस आर्टिकल पर हमने आप सभी को "Airtel का नंबर कैसे निकालें | Airtel का Number कैसे निकालें" के बारे में बताएं जो कि आप सभी Airtel Sim यूजर के लिए बहुत ही यूजफुल आर्टिकल है।
यदि आप सभी Airtel User के मन में हमारे आज के इस आर्टिकल को लेकर कोई भी सवाल है तब आप नीचे कमेंट सेक्शन पर हमें बेझिझक बता सकते हैं।और अगर आपको लगे कि हमारा आज का यह आर्टिकल आप सभी के लिए यूज़फुल है तब आप हमारे आज के इस आर्टिकल( Airtel Ka Number Kaise Nikale ) को शेयर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर दीजिएगा।
0 टिप्पणियां