NEFT Ka Full Form Kya Hai - Kya Hai Neft Ka Full Form In Hindi,Full Form Of Neft In Hindi

(NEFT का फूल फॉर्म क्या है?- NEFT Kya hai)- नमस्कार दोस्तों ,आप सभी को आज के इस article में स्वागत है ।आज का article आप सभी के लिए बोहोत खास होने वाला है क्योंकि आज के इस article पर हम NEFT के बारे में detail में जानेंगे।

जब आप लोग Bank पर जाते है तब वहां पर आप लोगों को NEFT या फिर RTGS के बारे में सुनते हैं परंतु आप लोगों को नहीं पता होता कि NEFT या फिर RTGS क्या है परंतु यदि आप विस्तार में जानना चाहते हैं कि Neft क्या है(NEFT Kya Hai),Neft Ka Full Form,Neft Full Form In Hindi,Neft kaise kam karta hai तब हमारे आज के इस आर्टिकल को अंत तक पढ़िए तभी जाकर आप सभी लोग Neft के बारे में विस्तार में जान पाएंगे।
यह पोस्ट भी पढ़े - 

NEFT kya Hai - WHAT IS NEFT IN HINDI

Neft का Full form क्या होता है?Neft Ka Full Form Kya Hai? यह जान लेने के पहले आप सभी लोगों को यह जान लेना जरूरी है कि Neft क्या है अगर हम साधारण भाषा में NEFT को परिभाषित करें तो यह एक "Online Fund Transfer" करने का Model है।
जिसे Reserve Bank of India( RBI) ने शुरू किया था। NEFT के सुविधा के तहत बहुत ही जल्दी money transfer किया जा सकता है बैंक में और वह भी पूरे भारत मे।
और, यदि पूरी विस्तार में बताई जाए तो, National "Electronic Fund Transfer" है पूरी देशव्यापी केंद्रीय अर्थ प्रदान व्यवस्था ।जो, Reserve Bank of India (RBI) के Ownership मैं है और, Reserve Bank of India (RBI) द्वारा संचालित होता है।

NEFT Full Form In Hindi - Neft का फूल फॉर्म क्या है ?

Neft full form in hindi,NEFT kya hai full form kya hai,neft ka full form kya hota hai

((NEFT FULL FORM IN HINDI))

Neft Ka Full Form Kya Hai? 

NEFT Full Form ->>"NATIONAL ELECTRONIC FUND TRANSFER"

NEFT का Full Form है (NEFT Full Form In Hindi)->> "National Electronic Fund Transfer"(नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर) है।

NEFT कैसे काम कर ता हे? - How Does Neft Works In Hindi?

NEFT के definition में हम देख चुके हैं कि, NEFT दरअसल Fund और money transfer करने का एक system है ।यानी कि ,NEFT का काम है money और fund transfer करना। और, NEFT कैसे काम करता है? उसके कुछ steps नीचे दिए गए हैं।
  • Step 1 ->> NEFT के द्वारा fund transfer करने में interested कोई व्यक्ति /firm/corporate online bank fund transfer appeal शुरू करने के लिए उसकी बैंक द्वारा दिए गए internet/ mobile banking की सुविधा ले सकते हैं ।
    प्रेरक को benificiaries के detail जैसे beneficial का name ,कौन सी branch में beneficial के account है , bank branch के name , beneficiaries के bank branch के IFSC code , account के type और account number आदि प्रदान करना होगा / beneficiaries के internet mobile banking कैसा है ।
एक successful beneficiaries addition के बाद, रेमीटार उसके account में debit authorized के जरिए online NEFT fund transfer शुरू कर सकता है।
suppliment में offline mode के ज़ारिये Electronic Fund Transfer शुरू करने के लिए sender के bank branch में जा सकते हैं ।
Receiver के bank branch में उपलब्ध NEFT application form को beneficiary को पूरा detail में fill up करना होगा और NEFT application form में approach करके actual quantity तक उसके account में debit करने के लिए branch को permission देना होगा।
  • Step 2 ->>Interested bank न्यूज़ तैयार करके और उस बैंक की pooling centre में न्यूज़ को प्रेरण करता है , इए NEFT का एक service भी हे ।
  • Step 3->>Pooling centre RBI द्वारा conducted है । following batch के अंतर्गत करने के लिए ही clearing centre में न्यूज़ प्रेरण किया जाता हे ।
  • Step 4->> clearing centre , fund transfer system में transaction करने वाले beneficiaries को bank based चुने जाते हैं ,और , interested bank से money receipt और beneficial को इस बैंक को पे करने के लिए accounting entries तैयार किया जाता है। उसके बाद ,bank based remittance न्यूज़ beneficial bank में उसकी pooling centre के जरिए प्रेरण किया जाता है।
  • Step 5 ->> Beneficiaries banks, clearing centre से internal remittance news receive करता है। और , beneficiary ,receivers के account में जमा करता है।

Final Words-

दोस्तो में आशा करता हूं कि आज के इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप सभी लोग जान ही गए होंगे कि (NEFT Kya Hai),Neft Ka Full Form Kya Hai,Neft Full Form In Hindi,Neft kaise kam karta hai के बारे में।
Also Read This Article->>

Instagram Par Followers Kaise Badhaye

Free Mein Digital marketing course kaise kare?


और अगर फिर भी इस article ( NEFT क्या हे) को पढ़ कर आपके मन में कोई सवाल आता है तो आप हमारे article के नीचे दिए गए comment section पर comment करके पूछ सकते हैं ।और, यदि आपको हमारा article ( NEFT Full Form In Hindi) पसंद आया है तो अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को हमारा आज का यह आर्टिकल Share कर दीजिएगा।